News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विम्बलडन के पहले दौर में ही खेल खत्म लगातार जारी है सेरेना का खराब दौर लंदन। विम्बलडन 2021 के पहले राउंड के मुकाबले में ही अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को तगड़ा झटका लगा है। विम्बलडन टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच के दौरान मंगलवार को सेरेना विलियम्स को बाहर होने के लिए मजबूर होना पड़ा। सात बार की एकल विम्बलडन चैम्पियन सेरेना विलियम्स को बेलारूस की अलेक्सांद्रा सासनोविच के मुकाबले पहले दौर के मैच के दौरान चोट लग गई। सेरेना चोट के कारण बीच मैच से ही हट गईं और सासनोविच दूसरे राउंड में पहुंच गईं। मैच शुरू होने से पहले ही सेरेना की पैर पर काफी ज्यादा टेप लगाए गए थे और मैच शुरू होने के कुछ समय बाद वह एक बार कोर्ट से बाहर भी गई थीं। चौथे गेम में, सेरेना घास पर फिसल गई और उन्हें अपने बाएं टखने का इलाज कराने के लिए कोर्ट छोड़ना पड़ा। उन्होंने आगे बढ़ने की कोशिश की लेकिन 34 मिनट के खेल के बाद 3-3 पर रिटायर्ड हर्ट हो गईं। 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना, बेलारूसी से पहले सेट में ब्रेक से पहले 3-1 से आगे चल रही थीं। सेरेना का मुकाबला केवल 34 मिनट तक चल सका और इस बीच एक बार उन्होंने इलाज के लिए कोर्ट भी छोड़ा। सासनोविच ने सेरेना की चोट की समस्या का फायदा उठाया और उन्हें लगातार परेशान किया। पहले सेट में दोनों ने तीन-तीन गेम जीते थे और पहली सर्व पर सेरेना ने अधिक अंक बटोरे थे। सासनोविच ने सेरेना की तुलना में अधिक सर्व प्वाइंट हासिल किए थे। सेरेना ने 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। फ्रेंच ओपन में वह चौथे राउंड तक पहुंची थीं, लेकिन 21 साल की एलेना रिबाकिना ने उन्हें सीधे सेटों में हराया था। 2016 में आखिरी बार विम्बलडन जीतने वाली सेरेना इस बार टूर्नामेंट में अच्छा करने की उम्मीद में थी, लेकिन चोट ने उनका काम बिगाड़ दिया और पहले राउंड से ही बाहर हो गईं। फ्रेंच ओपन 2021 से पहले, विलियम्स को परमा चैलेंजर्स के अंतिम 16 में कतेरीना सिनाकोवा ने नॉकआउट किया था। वह इटालियन ओपन के राउंड ऑफ 32 में अर्जेंटीना की नादिया पोडोरोस्का से भी हार गईं थी। सेरेना ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचीं, जहां उन्हें जापान की नाओमी ओसाका से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन में उन्होंने 12 मैच जीते हैं और छह मैच हारे। इससे पहले दिन में, स्विस टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर भी अपने शुरुआती मैच में हार से बाल-बाल बचे थे। पहले राउंड के मुकाबले में फ्रांस के एड्रियन मनारिनो ने एकबारगी तो फेडरर के चाहने वालों की धड़कनें बढ़ा दी थीं लेकिन चौथे सेट में वे रिटायर हो गए और रोजर फेडरर दूसरे राउंड में चले गए। जिस समय मैच रुका उस समय स्कोर 6-4, 6-7(3), 3-6, 6-2 था। फेडरर ने पहला सेट अपने नाम किया, लेकिन अगले दो सेट जीतकर फ्रेंच खिलाड़ी ने उलटफेर के संकेत दिए मगर चौथे सेट में 20 ग्रैंड स्लैम विजेता खिलाड़ी ने वापसी करते हुए 6-2 से सेट जीता। इसके बाद मनारिनो खेल छोड़ गए। उन्हें चौथे सेट के दौरान चोट लग गई थी और इसके चलते वे आगे नहीं खेल पाए।