News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लंदन। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने विम्बलडन की शुरुआत शानदार तरीके से की। विम्बलडन 2019 का खिताब जीतने के दो साल बाद ग्रास कोर्ट पर उतरते हुए जोकोविक ने पहले दौर में आसानी से जीत हासिल की। उन्होंने ब्रिटेन के 19 साल के युवा खिलाड़ी जैक डार्पर को 4-6, 6-1, 6-2, 6-2 से हराया। फ्रेंस ओपन का खिताब जीतकर जोकोविक ने 19वां ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया था। मैच का पहला सेट 253वें रैंक वाले जैक ने 6-4 से जीतकर सबको चौंका दिया था। हालांकि बारिश के कारण कोर्ट की बंद छत के नीचे जोकोविक ने विम्बलडन में पदार्पण कर रहे जैक के पैर दुनिया के सबसे कठिन ग्रास कोर्ट पर टिकने नहीं दिए। दूसरे सेट में जोकोविक की लय वापस आई और उन्होंने 26 मिनट में ही इसे जीतकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इस तरह एक बार लय हासिल करने वाले जोकोविक ने फिर जैक को वापसी करने का मौका नहीं दिया और लगातार सेट जीतकर उन्हें हरा दिया। अपने करियर के छठे विंबलडन खिताब और कुल 20वें ग्रैंडस्लैम जीत की राह में उतरे जोकोविक ने दूसरे दौर में जगह बना ली। दो साल बाद कोर्ट पर जीत से वापसी करते हुए जोकोविक ने कहा, 'हर किसी को देखकर और दुनिया के सबसे पवित्र टेनिस कोर्ट पर वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। पिछले साल कोरोना के चलते इसका ना होना बहुत दुखद था लेकिन, अब वास्तव में खुशी है कि यह वापस आ गया है।' वहीं, अन्य महिलाओं के मैच में दूसरी वरीय आर्यन सबालेंका ने रोमानिया की 191वें नंबर की खिलाड़ी मोनिका निकुलेस्कु को सीधे सेटों में 6-1 6-4 से हराया।