News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
इंग्लैंड ने 8 विकेट से हराया कप्तान मिताली राज ने बनाए 72 रन ब्रिस्टल। इंग्लैंड की महिला टीम ने रविवार को यहां खेले गए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारतीय टीम को आठ विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 34.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इससे पहले, भारत ने कप्तान मिताली राज के करियर के 56वें अर्धशतक के बावजूद भारतीय महिला टीम इंगलैंड के खिलाफ शुरुआती झटकों और धीमी बल्लेबाजी से आखिर तक नहीं उबर पायी। महिला वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले मिताली ने 10वें ओवर में क्रीज पर कदम रखा तथा 108 गेंदों पर 72 रन बनाये।