News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने की करोड़ों रुपये देने की घोषणा चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने टोक्यो ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होंने अगले महीने होने वाले इस खेलों में रजत पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को दो करोड़ रुपये और कांस्य पदक जीतने वालों को एक करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, 'सरकार उन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है जो वैश्विक प्रतियोगिताओं में अपनी अलग पहचान बनाते हैं। ये नकद पुरस्कार सरकार की ओर से दिए जाएंगे।' कोरोना वायरस महामारी के कारण टोक्यो ओलम्पिक का आयोजन एक साल के विलम्ब से 23 जुलाई से शुरू होगा। यहां नेहरू स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए एक विशेष कोविड-19 टीकाकरण शिविर का उद्घाटन करने के बाद स्टालिन ने कहा, 'राज्य सरकार हमेशा खेलों को समर्थन और प्रोत्साहन देगी।'