News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
तीरंदाजी टीम ने सेमीफाइनल में फ्रांस को 6-2 से हराया पेरिस। भारतीय महिला रिकर्व तीरंदाजी टीम यहां अंतिम क्वालीफायर में ओलम्पिक कोटा हासिल नहीं कर सकी थी लेकिन उसने शुक्रवार को विश्व कप के तीसरे चरण के फाइनल में प्रवेश कर लिया। दीपिका कुुमारी, अंकिता भगत और कोमोलिका बारी की तिकड़ी ने एक सेट गंवाने के बाद छठी रैंकिंग की टीम फ्रांस को सेमीफाइनल में 6-2 से पराजित किया। विश्व कप का तीसरा चरण ओलम्पिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट नहीं है। अप्रैल में ग्वाटेमाला सिटी में विश्व कप में पहले चरण में जीत हासिल करने वाली तिकड़ी का सामना अब रविवार को मैक्सिको से होगा जिससे वह पहले चरण के फाइनल में भी भिड़ी थी। दुनिया की तीसरे नंबर की तीरंदाज दीपिका स्वर्ण पदकों की हैट्रिक लगाना चाहेंगी। दीपिका पति अतानु दास के साथ मिलकर मिश्रित जोड़ी स्पर्धा के भी फाइनल में हैं। वह रिकर्व व्यक्तिगत वर्ग के भी सेमीफाइनल में पहुंची हैं। भारतीय टीम को दूसरे दौर में बाई मिली, जिसके बाद उसने 15वीं वरीय स्पेन को सीधे सेटों में हराया और फिर सातवीं वरीयता प्राप्त तुर्की को क्वार्टर फाइनल में 6-0 से मात दी। दास, तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव की पुरुष टीम को जर्मनी से अंतिम आठ के मैच में शूटऑफ में हार मिली। कंपाउंड में दोनों टीमें शुरुआती दौर में ही बाहर हो गईं। व्यक्तिगत में अभिषेक वर्मा सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।