News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कार्डिफ। सैम बिलिंग्स और लियाम लिविंगस्टोन के शानदार प्रदर्शन के दम पर शीर्षक्रम की नाकामी से उबरते हुए इंग्लैंड ने वर्षाबाधित दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर शृंखला अपने नाम कर ली। इंग्लैंड ने 112 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय 4 विकेट 36 रन पर गंवा दिये थे। इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाल दिया। बारिश के कारण बाद में लक्ष्य 18 ओवर में 103 रन कर दिया गया। इंग्लैंड की तरफ से बिलिंग्स और लिविंगस्टोन ने 48 गेंद में 54 रन की साझेदारी की। बिलिंग्स 24 बनाकर पवेलियन लौटे। लिविंगस्टोन 29 रन और सैम कुरेन 16 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने 5 विकेट और 11 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। श्रीलंका के बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाये और टीम 7 विकेट पर 111 रन ही बना सकी थी। इंग्लैंड के लिये मार्क वुड और आदिल रशीद ने 2-2 विकेट लिये। श्रीलंका के लिये कुसाल मेंडिस ने 39 गेंद में 39 रन बनाये। उनके अलावा कप्तान कुसाल परेरा (21) और इसुरू उडाना (19) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।