News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जापान ने निकाला कोरोना से पार पाने का तरीका टोक्यो। टोक्यो ओलम्पिक आयोजन समिति की अध्यक्ष सीको हाशिमोतो ने शुक्रवार को कहा कि 'खेलों के महाकुंभ' को दर्शकों के बिना आयोजित करना अब भी एक विकल्प है। हाशिमोतो ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मेरा मानना है कि दर्शकों के बिना ओलम्पिक का आयोजन करना अब भी एक विकल्प है।' उन्होंने कहा, 'स्थिति समय-समय पर बदल रही है और इसलिए हमें लचीलापन अपनाना होगा और किसी भी बदलाव के लिए तुरंत तैयार रहना चाहिए। दर्शकों के बिना खेलों का आयोजन एक विकल्प है।' बता दें कि इससे पहले बीते सोमवार को हाशिमोतो ने घोषणा की थी कि मैच स्थलों पर 10,000 तक दर्शकों को आने की अनुमति दी जाएगी और किसी भी स्टेडियम में उसकी क्षमता से 50 प्रतिशत से अधिक दर्शकों को नहीं आने दिया जाएगा।