News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। स्टार भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया शुक्रवार को रूस में एक स्थानीय टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए। उनके दायें घुटने में चोट लगी है। हरियाणा के बजरंग टोक्यो ओलम्पिक में पदक की सबसे बड़ी उम्मीद हैं। हालांकि उनके कोच शाखो बेंटिनिडिस ने आश्वासन दिया है कि चिंता की कोई बात नहीं है। बजरंग को अली अलीव टूर्नामेंट के दौरान ए कुदेव के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में चोट लगी। इसके तुरंत बाद रेफरी ने मैच रोक दिया और फिजियो को बुलाया। बजरंग को खड़े होने में दिक्कत हो रही थी और मुकाबला हारने के बाद उन्हें लंगड़ाते हुए देखा गया। शाखो ने कहा कि वह ठीक है और सामान्य है। उन्हें दर्द निवारक टीका लगाया गया है। उनकी चोट गंभीर नहीं है और वह ठीक हैं।