News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ संवाद रेवाड़ी। गांव नेहरूगढ़ निवासी पर्वतारोही नरेन्द्र सिंह यादव का फ्रांस की माउंट ब्लांक ऐल्प्स की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई के लिए चयन हुआ है। नरेन्द्र यादव अंतर्राष्ट्रीय दल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। नरेन्द्र यादव गुरुग्राम स्थित स्टार एक्स यूनिवर्सिटी के एमए योगा के प्रथम वर्ष के छात्र हैं और अभी तक देश-विदेश की अनेक पर्वतों को फतह कर चुके हैं। नरेन्द्र का दावा है कि वह सबसे कम समय में यह लक्ष्य प्राप्त कर नया विश्व रिकार्ड रचेगा। नरेन्द्र ने कहा कि मध्य यूरोप की आल्पस पर्वतमाला की सबसे सबसे ऊंची चोटी माउंट ब्लांक फ्रांस में स्थित है। पश्चिम से पूर्वोत्तर की ओर चलने वाली यह पर्वतों की श्रेणी लगभग 1200 किलोमीटर लंबी है और 8 यूरोपीय देशों से गुजरती है।