News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
साउथम्पटन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के चौथे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। इस तरह यह ऐतिहासिक मैच निराशाजनक ड्रा की तरफ बढ़ गया है। मैच का पहला दिन भी बारिश में धुल गया था। हैंपशर बाउल में सुबह से ही मौसम में सुधार नहीं हो रहा था और ऐसे में अंपायरों ने लगभग साढ़े चार घंटे तक इंतजार करने के बाद दिन का खेल समाप्त करने का निर्णय किया। आईसीसी ने कहा, ‘डब्ल्यूटीसी फाइनल के चौथे दिन का खेल लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया।’ लगातार बारिश के बावजूद कई दर्शक आखिर तक स्टेडियम में मौजूद थे लेकिन आखिर में वे निराश होकर लौट गए। मैच में चार दिनों में 360 ओवर किये जाने थे, लेकिन अब तक केवल 141.1 ओवर का ही खेल हो पाया है।