News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
शकीरी के दो गोल से जीता स्विट्जरलैंड नई दिल्ली। इटली ने यूरो कप में वेल्स को 1-0 से शिकस्त देकर जीत की तिकड़ी लगाई। हालांकि हार के बावजूद गेरेथ बेल की टीम वेल्स अंतिम-16 में पहुंचने में सफल रही। पहले ही प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके इटली के लिए और मैच का एकमात्र गोल माटेयो पेसिना ने खेल के 39वें मिनट में किया। इटली की यह लगातार 11वीं जीत है और वह 30 मैचों से अजेय है। उसने सर्वाधिक मैचों में अजेय रहने के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की। इटली ने अपनी टीम में आठ बदलाव किए थे। वहीं वेल्स की टीम को आखिरी 35 मिनट में दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। एक जीत, एक ड्रॉ और एक हार से वेल्स की टीम चार अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रही। हालांकि स्विट्जरलैंड के भी चार ही अंक रहे लेकिन गोल अंतर के आधार पर वेल्स आगे बढ़ने में कामयाब रहा। जेरदान शकीरी (26वें, 68वें मिनट) के दो गोल के दम पर स्विट्जरलैंड ने तुर्की को 3-1 से हराकर अगले दौर में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं। टीम ग्रुप ए में चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। इस जीत से उसके तीसरे स्थान की सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ अंतिम-16 में पहुंचने की उम्मीद है। टीम के लिए एक गोल हैरिस सेफेरोविच (छठे मिनट) ने किया। तुर्की के लिए टूर्नामेंट और मैच का एकमात्र गोल इरफान कैन कहवेसी ने खेल के 62वें मिनट में किया। इसी के साथ तुर्की हार की हैट्रिक के साथ टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी।