News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ संवाद नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने शुक्रवार (18 जून) को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए आवेदन करने की ताऱीख को बढ़ाने का फैसला किया। नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2021 के लिए अब 28 जून तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे। इससे पहले मंत्रालय ने इन पुरस्कारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 जून तय की थी। भारत सरकार के अपर सचिव सुदर्शन गरलापति के द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार, राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 21 जून से बढ़ाकर 28 तक करने का फैसला किया गया है। खेल मंत्रालय ने 20 मई को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। जिससे इन पुरस्कारों के योग्य एथलीटों, कोचों, विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थाओं को स्वनामांकन करने और कोरोना वायरस महामारी के कारण लगातार दूसरे साल ऑनलाइन आवेदन करने को कहा गया था। इससे पहले साल 2019 तक आवेदकों को आवेदन करने में सक्षम होने के लिए सिफारिश करने की आवश्यकता पड़ती थी। वहीं बीते साल इस शर्त को हटा दिया गया क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के काण आना जाना मुश्किल था। इस दौरान राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की धनराशि में बढ़ोत्तरी भी की गई थी। खेल रत्न पुरस्कार विजेताओं को 25 लाख रुपये, अर्जुन पुस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार जीतने वालों को 15-15 लाख रुपये जबकि ध्यानचंद पुरस्कार विजेताओं को 10 लाख रुपये की पुरस्कार धनराशि दी गई थी। बीते साल क्रिकेटर रोहित शर्मा, महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, रेसलर विनेश फोगाट, पैरालम्पियन मरियप्पन थंगावेलू और टेबिल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को संयुक्त रूप से खेल रत्न पुस्कार दिया गया था।