News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दूसरी पारी में भी जड़ा पचासा ब्रिस्टल। भारतीय महिला टीम शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 231 रन पर सिमट गयी जिससे उसे फालोआन के लिये मजबूर होना पड़ा। पहली पारी की ही तरह दूसरी पारी में भी शेफाला वर्मा ने नाबाद पचासा जड़कर इंग्लैण्ड टीम के होश उड़ा दिए। इंग्लैंड ने पहली पारी 9 विकेट पर 396 रन पर घोषित की थी जिससे भारतीय टीम उससे 165 रन से पिछड़ रही थी। भारतीय टीम के लिये सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 96 और स्मृति मंधाना ने 78 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इन दोनों के अलावा दीप्ति शर्मा ने नाबाद 29 और पूजा वस्त्राकर ने 12 रन जोड़े। इंग्लैंड की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने चार और हीथर नाइट ने दो विकेट हासिल किये। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच ब्रिस्टल में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने भारतीय महिला टीम को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया है। इंग्लैंड महिला टीम की पहली पारी में 396 रनों का जवाब में भारतीय महिला टीम ने बेहतरीन शुरुआत के बाद भी 231 रनों पर ढेर हो गई। पहली पारी में भारत के 231 पर आउट होने के बाद इंग्लैंड ने भारत को फॉलोऑन खेलने को कहा है जिसमें भारत ने तीसरे दिन के खेल के खत्म होने तक एक विकेट पर 83 रन बनाए भारत के खिलाफ इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट पर 396 रनों के स्कोर पर पारी घोषित की। कप्तान हैथर नाइट ने 95, सोफिया डंक्ले ने 74 और टम्मी बेमाउंट ने 66 रन का योगदान दिया। इसके बाद भारतीय महिला टीम अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी। जिनकी शुरुआत काफी बेहतरीन रही। अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और पहला टेस्ट खेल रही शेफाली ने कमाल की शुरुआत की। शेफाली ने 96 और स्मृति के 78 रनों ने पहले विकेट के लिए 167 रन जोड़ डाले। लेकिन इसके बाद भारत की प्रमुख बल्लेबाज मिताली राज 2 रन, हरमनप्रीत कौर 4 और पूनर राउत के 2 रन से भारत की पारी लड़खड़ा गई और पूरी पारी 231 रनों पर सिमट गई। दीप्ति शर्मा ने नाबाद रहते हुए 29 रन बनाकर भारत को 200 के पार पहुंचाने में मदद की। इंग्लैंड ने भारी बढ़त बनाने के बाद भारत को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया। दूसरी पारी में डेब्यू कर रही शेफाली ने फिर से बेहतरीन बल्लेबाजी की। लेकिन स्मृति मंधाना का साथ नहीं मिल सका। स्मृति 8 रन बनाकर आउट हो गई, लेकिन दिन के खेल के खत्म होने तक शेफाली और दीप्ति शर्मा ने टीम को 83 रन तक पहुंचा दिया है। शेफाली वर्मा ने पहले ही टेस्ट की लगातार दूसरी पारी में पचासा जड़ा और 55 रन पर नाबाद हैं। भारत अब इंग्लैंड से 82 रन पीछे है। अब चौथे दिन भारतीय महिला टीम किसी तरह से बढ़त को पूरा करने के बाद इंग्लैंड के सामने अच्छा लक्ष्य रखने की कोशिश करेगा। शेफाली वर्मा पर खास नजरें रहेंगी।