News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मैड्रिड। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा है कि वह विम्बलडन या टोक्यो ओलम्पिक में हिस्सा नहीं लेंगे। नडाल ने गुरुवार को कहा कि अपने शरीर की ‘आवाज सुनने' के बाद उन्होंने यह फैसला किया है। इस महीने फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच के खिलाफ शिकस्त झेलने वाले नडाल ने दो बार विम्बलडन खिताब जीता है। उन्होंने 2008 बीजिंग ओलम्पिक में पुरुष एकल का स्वर्ण पदक भी जीता था। नडाल ने कहा, ‘लक्ष्य यह है कि मैं अपने करियर को लंबा खींच सकूं और वह करना जारी रख सकूं जिससे मुझे खुशी होती है, वह यह है कि शीर्ष स्तर पर प्रतिस्पर्धा पेश करूं और प्रतियोगिता के अधिकतम स्तर पर पेशेवर और निजी लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रयास कर सकूं।' नडाल ने कहा कि फ्रेंच ओपन और विंबलडन के बीच सिर्फ दो हफ्ते का समय है जिससे क्ले कोर्ट के कड़े सत्र के बाद उनके शरीर के लिए उबरना आसान नहीं है।