News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जापान सरकार जल्द लेगी फैसला टोक्यो। जापान सरकार टोक्यो में कोरोना काल के दौरान लगाए गए आपातपात को जल्द हटाने पर विचार कर रही है। खबरों के मुताबिक गुरुवार को सरकार ने घोषणा करते हुए कहा कि टोक्यो ओलंपिक से एक महीने पहले 20 जून को शहर से आपातकाल हटा दिया जाएगा। इसके अलावा 10,000 दर्शकों को मैदान पर जाने की अनुमति दी जाएगी। कोरोना वायरस महामारी के चलते टोक्यो सहित देश के कई क्षेत्रों में आपातकाल लागू है। कोरोना पर काबू करने के लिए ये इमरजेंसी 25 अप्रैल को लगाई गई थी। इस दौरान बार और रेस्त्रां शराब की बिक्री पर पाबंदी लगा दी गई। सरकार के एक मंत्री के मुताबिक, आपाताकाल 20 जून से समाप्त होने वाला है, उन्होंने आगे कहा कि सरकार टोक्यो से आपातकाल हटाने पर विचार कर रही है इसके अलावा 9 क्षेत्रों में लगी पाबंदियों में भी ढील दी जाएगी। एडवायजर्स के साथ बैठक शुरू होने के पहले मंत्री यसुतोशी निशिमुरा ने कहा आज (17 जून) को हम स्वास्थ्य विशेषज्ञों सलाह लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जिन पाबंदियों में ढील दिए जाने के विचार है उनमें बार और रेस्टोरेंट को 8 बजे बंद करने को कहा जाएगा जबकि 7 बजे के बाद से इनमें शराब नहीं परोसी जाएगी वहीं कोरोना काल में ओकीनावा में लगाए गए आपातकाल को नहीं हटाया गया है। इस क्षेत्र में अभी कुछ और सप्ताह तक आपातकाल लगाए रखने की गुजारिश की गई है। वहीं इस मामले पर गुरुवार को जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।