News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एक हाथ से लाजवाब कैच पकड़कर किया सबको हैरान लंदन। टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में लाजवाब फील्डिंग के जरिए खूब सुर्खियां बटोरी। शेफाली ने शॉर्ट लेग पर एक हाथ से कैच पकड़कर लय में दिख रही टैमी ब्यूमोंटे को 66 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। शेफाली के इस लाजवाब कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले स्नेह राणा का पहला विकेट भी था। ब्यूमोंट ने अपनी पारी में 166 गेंदों का सामना किया और अपना दूसरे टेस्ट अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने 6 चौके लगाए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ब्यूमोंट के अलावा कप्तान हीथर नाइट ने 95 रन की पारी खेली। हीथर को दीप्ति शर्मा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। एक समय इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 230 रन था। उस समय गेम मेजबान चला रहे थे, लेकिन दिन के आखिरी 20 ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने 4 विकेट लेकर मैच में वापसी की। भारत की ओर से स्नेहा राणा ने तीन, दीप्ती शर्मा ने दो और पूजा वस्त्रकार को एक सफलता मिली। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 269 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कैथरीन ब्रंट और सोफिया डंकले क्रमश: 7 और 12 रन बनाकर मौजूद हैं। भारतीय महिला टीम मैच के दूसरे दिन के पहले सेशन में मेजबानों को समेटने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।