News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी भारतीय फुटबाल टीम दोहा। भारतीय फुटबॉल टीम ने विश्व कप 2022 और एशियाई कप 2023 क्वालीफायर्स में अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। कतर से पहला मैच गंवाने के बाद दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टीम ने जीत हासिल कर जोरदार वापसी की थी। इस मैच में कप्तान सुनील छेत्री ने दो गोल दागे थे। अब टीम का अगला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ होना है। भारतीय टीम विश्व कप 2022 और एशियाई कप 2023 क्वालीफायर्स में मंगलवार को जब अफगानिस्तान का सामना करेगी तो गोल मशीन सुनील छेत्री की निगाह रहेगी। इस मैच के दौरान महज एक और गोल करने के साथ ही यह भारतीय स्टार विश्व में सर्वाधिक गोल करने वाले फुटबॉलरों की सूची में शीर्ष-10 में स्थान पर पहुंच जाएगा। ओमान की अफगानिस्तान पर शुक्रवार को 2-1 से जीत के बाद भारत को अब एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर्स के तीसरे दौर में पहुंचने के लिए इस मैच में केवल ड्रा की जरूरत है। छेत्री यदि मैच में हैट्रिक बना देते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में महान पेले की बराबरी कर लेंगे। छेत्री को सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने के लिए केवल एक गोल की जरूरत है जिसे वह अफगानिस्तान के खिलाफ आसानी से हासिल कर सकते हैं।