News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सितसिपास को हराकर जीता 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब पेरिस। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन के फाइनल में दुनिया के पांचवें वरीयता प्राप्त ग्रीक खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास को हरा दिया। रविवार को पेरिस में खेले गए पुरुष एकल के फाइनल में उन्होंने सितसिपास को 6-7(6-8), 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराकर इतिहास रच दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच का यह मुकाबला करीब सवा चार घंटे से ज्यादा चला। इस जीत के साथ ही जोकोविच ने 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया। इसके साथ वह 52 साल में चारों ग्रैंड स्लैम दो बार जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए। बता दें कि 2004 के बाद पांचवें और निर्णायक सेट में जाने वाला यह पहला फ्रेंच ओपन फाइनल है। साल 2005 में राफेल नडाल ने पहला फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। पहले दो सेट में सितसिपास ने शानदार खेला और एकतरफा अंदाज में 7-6 (2),6-2 से अपने नाम किया। इसके बाद जोकोविच ने वापसी की और अगले तीन सेट 6-3, 6-2, 6-4 से जीत गए। फाइनल सेट में एक वक्त ऐसा लग रहा था कि सितसिपास जीत जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सितसिपास ने फाइनल मुकाबले में जोकोविच को जबरदस्त टक्कर दी और मैच के अंतिम क्षणों तक मुकाबले को रोमांचक बनाए रखा। बता दें कि जोकोविच अब रोजर फेडरर और राफेल नडाल के 20 ग्रैंडस्लैम के रिकॉर्ड से महज एक कदम दूर है। जोकोविच से ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल ने जीते हैं। दोनों के नाम 20-20 ग्रैंड स्लैम हैं। जोकोविच नौ ऑस्ट्रेलियन ओपन के अलावा पांच विम्बलडन, तीन यूएस ओपन और दो फ्रेंच ओपन खिताब जीत चुके हैं। वे इससे पहले 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019 और 2020 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीते थे। सितसिपास पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे थे। 22 साल के सितसिपास ने शुक्रवार को खेले गए पुरुष एकल सेमीफाइनल में जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव को हराते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी। सितसिपास ने दुनिया छठे नंबर के खिलाड़ी ज्वेरेव को तीन घंटे 37 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-3, 4-6, 4-6, 6-3 से हराया था। वहीं, जोकोविच ने एक मैराथन सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व नंबर-3 स्पेन के राफेल नडाल को हराकर फ्रेंच ओपन के फाइनल में प्रवेश किया था। जोकोविच ने चार घंटे 22 मिनट तक चले इस मुकाबले में 13 बार के चैंपियन नडाल को नडाल को 3-6, 6-3, 7-6(4), 6-2 से मात दी थी।