News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अभी तक किसी ने नहीं किया आवेदन, भारतीय कुश्ती संघ नाराज खेलपथ संवाद सोनीपत। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 34 पहलवानों के खेलने पर संकट है। यूथ गेम्स के लिए चयनित हुए पहलवानों को आवेदन करना होता है। मगर अभी तक किसी भी पहलवान ने आवेदन नहीं किया है। अब भारतीय कुश्ती संघ ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी को बाहर निकालने की चेतावनी जारी कर दी है। भारतीय कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव विनोद तोमर ने कहा कि अब उनको शनिवार तक का आखिरी मौका दिया है और पहलवान आवेदन नहीं करते हैं तो उनकी जगह दूसरे पहलवानों की सूची जारी कर दी जाएगी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन हरियाणा में होना है, जिनको कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर नवम्बर में कराया जाना है। भारतीय कुश्ती संघ ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर पहलवानों का चयन किया है। देशभर से 34 पहलवानों को चुना गया है और उनकी सूची जारी करके खेलो इंडिया के पोर्टल पर आवेदन करने के लिए कहा गया था, लेकिन एक भी पहलवान ने अभी तक खेलो इंडिया के पोर्टल पर आवेदन नहीं किया है। इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए भारतीय कुश्ती संघ के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई है और इन 34 पहलवानों को खेलो इंडिया यूथ गेम्स की सूची से बाहर निकालने की चेतावनी जारी कर दी है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए जिन 34 पहलवानों का चयन किया गया, उनमें छह महिला पहलवान तथा 28 पुरुष पहलवान शामिल हैं। इनमें हरियाणा से 5, दिल्ली से 6, मणिपुर से एक, महाराष्ट्र से 8, पंजाब से 3, तेलंगाना से एक, यूपी से दो, बिहार से दो, चंडीगढ़ से दो, जम्मू कश्मीर से एक, उत्तराखंड से एक, एसएससीबी से एक, गुजरात से एक पहलवान शामिल है।