News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। श्रीलंका दौरे के लिए बृहस्पतिवार को भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गयी। तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की शृंखला में टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन करेंगे। भुवनेश्वर कुमार काे उपकप्तान बनाया गया है। यह दौरा 13 जुलाई से 25 जुलाई तक का है। कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गयी है, जिनमें देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, चेतन सकारिया जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। आलराउंडर हार्दिक पंड्या, स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी टीम का हिस्सा होंगे। दो विकेटकीपर बल्लेबाजों ईशान किशन और संजू सैमसन को टीम में रखा गया है।