News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पेरिस। स्पेन के महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने इस साल के फ्रेंच ओपन में पहला सेट गंवाया, लेकिन रिकॉर्ड 14वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहने में सफलता भी हासिल की। 13 बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन नडाल ने अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन को 6-3, 4-6, 6-4, 6-0 से हराकर खिताबी जीत की ओर कदम बढ़ाया है। फ्रेंच ओपन का दूसरा सेमीफाइनल दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास और छठी रैंकिंग वाले एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच होगा। अगले सप्ताह 35 वर्ष के होने जा रहे नडाल का रोलां गैरां पर रिकॉर्ड 105-2 (जीत-हार) का है। ऐसे में एक बार फिर से कहा जा सकता है कि राफेल नडाल फिर से खिताबी जीत फ्रेंच ओपन में हासिल कर सकते हैं। इससे पहले महिला वर्ग में मारिया सकारी ने गत विजेता इगा स्वियातेक के फ्रेंच ओपन में 11 मैचों और 22 सेट के विजय अभियान को तोड़कर पहली बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सकारी ने स्वियातेक को 6-4, 6-4 से मात दी। उनके अंतिम चार में पहुंचने से सुनिश्चित हो गया कि इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में कोई नया ग्रैंडस्लैम चैम्पियन बनेगा। सेमीफाइनल में चारों महिलाएं पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम-चार में पहुंची हैं। पेशेवर टेनिस के दौर में दूसरी बार ही ऐसा हुआ है। इससे पहले 1978 आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में सभी खिलाड़ी पहली बार अंतिम-चार में पहुंचे थे। सकारी का सामना गैर वरीय बारबोरा क्रेसिकोवा से होगा जबकि अनास्तासिया पी की टक्कर तमारा जिदांसेक से होगी। बारबोरा ने 17 वर्ष की कोको गाफ को 7-6, 6-3 से मात दी।