News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रिजिजू को कहा शुक्रिया नई दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने खेल मंत्री किरेन रिजिजू और अन्य का अपने बेटे और बहन के ब्रिटेन के वीजा को मंजूरी दिलाने में उनके त्वरित हस्तक्षेप के लिए गुरुवार को आभार व्यक्त किया। अब ये दोनों ओलम्पिक की तैयारी के लिए आयोजित टूर्नामेंट में उनके साथ जा सकते हैं। खेल मंत्रालय ने कुछ सप्ताह पहले विदेश मंत्रालय से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग की थी और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने कहा कि सानिया के बेटे और बहन के वीजा को मंजूरी मिल गई है। 34 साल की छह युगल ग्रैंडस्लैम विजेता ने ट्वीट कर सभी को मदद करने के लिए शुक्रिया कहा। सानिया ने ट्वीट किया, 'मैं खेल मंत्री किरेन रिजिजू सर, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन में भारतीय दूतावासों, साई और ब्रिटिश सरकार का मेरे बेटे इजहान और मेरी बहन अनम को वीजा दिलाने में मदद के लिए शुक्रिया करना चाहती हूं जिससे ये मेरे साथ टूर्नामेंट के लिए ब्रिटेन की यात्रा कर पाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय का बहुत शुक्रिया।' भारत को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है- रिजिजू टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के अंतर्गत सानिया को बर्मिंघम ओपन (14 जून से), ईस्टबोर्न ओपन (20 जून से) और विम्बलडन (28 जून से) में हिस्सा लेना है। सानिया के ट्वीट का जवाब देते हुए रिजिजू ने उन्हें ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दीं। रिजिजू ने ट्वीट किया, 'भारत को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है। आप फिर से आगामी ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिये तैयारी में जुटी हो, हमारी शुभकामनायें आपके और पूरे भारतीय ओलम्पिक दल के साथ हैं।' सानिया सरकार की 'टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम' (टॉप्स) का हिस्सा हैं, उन्हें वीजा मिल गया था लेकिन भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण लगी यात्रा पाबंदियों के कारण उनके बेटे और उसकी देखभाल करने वाले को वीजा नहीं मिला था।