News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जानिए क्या कहा था नई दिल्ली। टीम इंडिया बुधवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हुई। प्रस्थान से पहले कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। ऑनलाइन माध्यम से हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत के दौरान एक खास पल ने प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया। दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से अनजान कोहली और शास्त्री को 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए रणनीति पर चर्चा कर रहे थे। ऑडियो क्लिप में कप्तान विराट कोहली को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "हम इनको राउंड द विकेट डालेंगे, लेफ्ट-हैंडर्स है इनपे, लाला, सिराज सबको स्टार्ट से ही लगा देंगे।" इसका मतलब यह है कि दोनों न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी योजना पर चर्चा कर रहे थे, जिसमें मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। अक्सर शमी को भारतीय टीम के उनके साथ लाला कहकर बुलाते हैं। उन्होंने भी पीसी से पहले यही कहा और जवाब में रवि शास्त्री ने हां कहा था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में कोहली ने कहा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल कड़ी मेहनत का इनाम है। उन्होंने कहा, "डब्ल्यूटीसी फाइनल का बहुत महत्व है, विशेष रूप से अपनी तरह का पहला होने के नाते। यह सबसे कठिन प्रारूप है। हम टेस्ट खेलने में बहुत गर्व महसूस करते हैं। एक टीम के तौर पर हम जिस तरह आगे बढ़े हैं, उससे पता चलता है कि यह हमारे लिए कितना मायने रखता है। एक टीम के रूप में हम सभी के लिए, यह न केवल प्रतियोगिता के दो वर्षों में, बल्कि पिछले 5-6 वर्षों में की गई कड़ी मेहनत के एक संचय की तरह है, जब से हमने पहली रैंकिंग हासिल की है। हम फाइनल खेलने के लिए खुश हैं।" दूसरी ओर कोच शास्त्री ने कहा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल बेस्ट ऑफ थ्री प्रतियोगिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "यह पहली बार है जब कोई डब्ल्यूटीसी फाइनल है। खेल का परिमाण अब तक का सबसे बड़ा नहीं तो सबसे बड़ा है। यह खेल का सबसे कठिन रूप है। यह दो महीने नहीं दो साल में हुआ है। टीमों ने दुनिया भर में एक-दूसरे के साथ खेला है और फाइनल खेलने का अधिकार अर्जित किया है। यह इस इवेंट का अहम हिस्सा है।"