News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खिलाड़ियों ने शेयर कीं शानदार तस्वीरें नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम अपने मुश्किल दौरे के लिए इंग्लैंड पहुंच गई है। पुरुष और महिला दोनों ही टीमें गुरुवार तड़के स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से लंदन के लिए रवाना हुई थीं। भारतीय पुरुष टीम को इंग्लैंड में अगले चार महीने तक रहना है। इस दौरे की शुरुआत टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी। इसके बाद टीम को मेजबान टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलना है। इंग्लैंड के अहम दौरे के लिए भारतीय टीम जानकारी के मुताबिक रात 12 बजे के बाद रवाना हुई थी। दिन बदलने के साथ ही गुरुवार रात 12 बजकर 58 मिनट पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से भारतीय टीम के पुरुष और महिला टीम के रवाना होने की जानकारी दी गई। इंग्लैंड पहुंचने के बाद की पहली तस्वीर टीम के बल्लेबाज केएल राहुल ने पोस्ट की। अपने ट्विटर अकाउंट पर सामान के साथ फ्लाइट के उतरने के बाद सामान लेकर बाहर निकलते हुए तस्वीर साझा की और लिखा, जमीन को छुआ। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा जो कुछ दिन पहले ही कोरोना की जंग जीते हैं उन्होंने होटल के बालकोनी से तस्वीरें साझा की। साहा के ठीक पीछे उस मैदान का नजारा था जिसपर टीम को प्रैक्टिस करना है। दो तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ये मेरे कमरे की बालकनी के बाहर का नजारा। जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम एजेस बाउल के होटल में ठहरेगी। यहां टीम को तीन दिन तक क्वारंटाइन रहने के बाद चौथे दिन से प्रैक्टिस करने की इजाजत होगी। बीसीसीआइ की गुजारिश पर भारतीय टीम को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से क्वारंटाइन में छूट दी गई है। कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक टीमों को कम से कम 10 दिन क्वारंटाइन में रहना होता है। एयरपोर्ट पर भारतीय कप्तान विराट कोहली, ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल के साथ महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज फ्लाइट का इंतजार करती नजर आई। टीम के एक और ओपनर मयंक अग्रवाल तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज महिला टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के साथ लॉज में बैठे इंतजार करते दिखे। पुरुष टीम को इंग्लैंड में आइसीसी द्वारा आयोजित पहले टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 18 से 22 जून के बीच साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के साथ खेलना है। इसके बाद एक लंबे ब्रेक के बाद 4 अगस्त से टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ 5 मैचों के टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 10 से 14 सितंबर के बीच खेला जाना है। महिला टीम ब्रिस्टल में एक मात्र टेस्ट मैच खेलने के बाद तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।