News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
इस साल अक्टूबर-नवम्बर में होना है विश्व कप नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बीसीसीआई को भारत में कोरोना संकट के बीच टी20 विश्व कप की मेजबानी पर फैसला लेने के लिये 28 जून तक का समय दिया है। मंगलवार को हुई आईसीसी की आनलाइन बैठक में भारत की ओर से अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह मौजूद थे। टी20 विश्व कप इस साल अक्टूबर-नवम्बर में होना है। बीसीसीआई ने एक महीने का समय मांगा था जो आईसीसी ने सर्वसम्मति से दे दिया। सूत्रों ने बताया, ‘बीसीसीआई अगले महीने ठोस योजना के साथ आईसीसी के समक्ष फिर आयेगा।’ बीसीसीआई अगर टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं कर पाता है तो इसे संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जायेगा। इससे पहले वहां आईपीएल होना है जो, 10 अक्तूबर तक चलेगा। ऐसे में मेजबानी का अधिकार बीसीसीआई के पास रह सकता है।