News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए चिंताजनक खबर मेरठ। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए श्रीलंका दौरे से पहले एक चिंताजनक खबर आई है। हाल ही में चोट से वापसी करने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। अगले महीने भारतीय टीम वनडे और टी20 सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करने वाली है। इस दौरे के लिए टीम की घोषणा नहीं की गई है लेकिन भुवनेश्वर का चुना जाना तय माना जा रहा है। सोमवार 31 मई को शाम यह खबर सामने आई है कि भुवनेश्वर कुमार में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। उनकी पत्नी के भी कोरोना संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल एहतियात के तौर पर भारतीय गेंदबाज और उनकी पत्नी दोनों ही अपने मेरठ में गंगानगर स्थित आवास पर क्वारंटाइन हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही उनकी माताजी को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जब सांस लेने में तकलीफ हुई तो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस वक्त भुवनेश्वर पारिवारिक मुश्किलों से जूझ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने पिता को खोया है। उनके पिता का 20 मई को निधन हो गया था। मां इंद्रेश कोरोना संक्रमित हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी तबीयत में अब सुधार हुआ है। आक्सीजन सेचुरेशन कम होने की वजह से उन्हें बाइपैप पर रखा गया है। करीबियों ने बताया कि भुवनेश्वर को हल्की खांसी है। पत्नी की तबीयत पूरी तरह सामान्य है। इससे पहले वह गाजियाबाद में भी कुछ दिन क्वारंटाइन थे। जानकारी के मुताबिक मां को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनको आइसोलेट तो कर दिया गया था लेकिन लंबे समय से बीमार होने की वजह से भुवनेश्वर और उनकी पत्नी मां की सेवा कर रहे थे। उनके संक्रमित होने की वजह से ही इन दोनों में भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं।