News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
उलटफेर का शिकार हुईं एंजेलिक कर्बर पेरिस। दुनिया की दूसरे नम्बर की जापान की महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने फ्रेंच ओपन में जीत से आगाज किया। दूसरी तरफ, तीन बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन और पूर्व नंबर एक एंजेलिक कर्बर को लगातार तीसरी बार फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैम के पहले दौर में हारकर बाहर होना पड़ा। 23 साल की ओसाका ने अपने पहले मैच में रोमानिया की पैट्रिसिया मारिया टिग को हराकर टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई। चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता ओसाका ने एक घंटे 47 मिनट तक चले मुकाबले में 63वें रैंकिंग की पैट्रिसिया को 6-4, 7-6 से हराया। यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन की गत विजेता ओसाका 2019 के बाद इस टूर्नामेंट में खेल रही हैं। पिछले साल चोट के कारण वह फ्रेंच ओपन में हिस्सा नहीं ले सकी थीं। वहीं, पहले ही दिन बड़ा उलटफेर हुआ और महिलाओं में पूर्व नंबर एक जर्मनी की एंजेलिक कर्बर को यूक्रेन की क्वालीफायर एनहेलिना कालिनिना के हाथों 2-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। विश्व रैंकिंग में 139वें स्थान की खिलाड़ी एनहेलिना ने पुर्तगाल और क्रोएशिया में आइटीएफ चैंलेंजर इवेंट जीतने के बाद फ्रेंच ओपन में बेहतरीन शुरुआत की। रोलां गैरां एकमात्र ग्रैंडस्लैम हैं जिसमें कर्बर खिताब नहीं जीत पाई हैं। वह पेरिस में 14 बार खेली हैं जिसमें से उन्हें आठ बार हार मिली। उनका यहां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2012 और 2018 में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचना रहा था। ओसाका पर लगा जुर्माना फ्रेंच ओपन के पहले दौरे में जीतने के बाद नाओमी ओसाका ने प्रेसवार्ता में भाग नहीं लिया, जिसके चलते उनपर 15,000 यूएस डॉलर (करीब 10 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही फ्रेंच टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष गाइल्स मोरेटन ने कहा कि अगर वह जुर्माने के बाद भी मीडिया से बात नहीं करना जारी रखेंगी तो उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन के तहत परिणामों का भी सामना करना होगा। मालूम हो कि ओसाका ने फ्रेंच ओपन की शुरुआत के पहले ही इस बात का एलान कर दिया था कि वह इस टूर्नामेंट के दौरान मीडिया से बात नहीं करेंगी।