News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पूजा रानी समेत चार महिला बॉक्सर भी लगाएंगी स्वर्णिम पंच एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप दुबई। डिफेंडिंग चैम्पियन अंमित पंघाल, शिव थापा एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गए हैं। जबकि 69 किलो में ओलम्पिक कोटा हासिल कर चुके विकास कृष्णन की आंख में चोट लग गई। इस वजह से उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतुष्ट होना पड़ा। पंघाल और थापा से पहले गुरुवार को चार महिला बॉक्सरों ने भी सेमीफाइनल में विजय हासिल कर फाइनल का टिकट कटा लिया है। महिला बाक्सरों में 51 किलो वेट में छह बार की विश्व चैम्पियन मैरीकॉम, 75 किलो वेट में पूजा रानी, 81 किलो से ऊपर वेट कैटेगरी में अनुपमा और 64 किलो वेट में लालबुत्साईही अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। टोक्यो ओलम्पिक के लिए कोटा हासिल कर चुके पंघाल ने सेमीफाइनल में 52 किलो वेट में कजाखिस्तान के फोई शाकेन बिबोसिनोव को 5-0 से हराया। पंघाल पहले भी वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में बिबोसिनोव को हरा चुके हैं। उस चैम्पियनशिप में बिबोसिनोव ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था, जबकि पंघाल को सिल्वर मेडल मिला था। पंघाल शुरू से ही बिबोसिनोव पर आक्रमण करते रहे और उन्होंने कोई मौका नहीं दिया। पंघाल को सोमवार को फाइनल में उज्बेकिस्तान के ओलम्पिक मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैम्पियन शाखोबिदीन जोइरोव से भिड़ेंगे। पंघाल 2019 वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में भी जोइरोव से भिड़ चुके हैं। उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। शिव थापा ने 64 किलो वेट में पिछले साल के चैम्पियन कजाखिस्तान के बखोदुर उसमोनोव को सेमीफाइनल में 4-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उनका मुकाबला मंगोलिया के बातरसुख चिनजोरिग से होगा। चिनजोरिग एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। शिव थापा का इस टूर्नामेंट में पांचवां मेडल होगा। इससे पहले वह चार बार मेडल जीत चुके हैं। पहली बार उन्होंने 2013 में गोल्ड मेडल जीता था। यह उनका उसके बाद 2015 में ब्रॉन्ज, 2017 में सिल्वर और 2019 में ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। विकास कृष्णन को आंख में लगी चोट विकास कृष्णन को सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान के पिछले साल के विजेता बुटरोव बोबो- उस्मोन के साथ भिड़ंत के दौरान आंख में चोट लग गई। जिसकी वजह से पहला राउंड पूरा होने से पहले ही उन्हें टूर्नामेंट से हटना पड़ा। पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए उतरे 60 किलो वेट के नेशनल चैम्पियन वीरेंद्र सिंह को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें ईरान के दनियाल शाहबख्श ने 3-2 से हराया।