News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सह अध्यक्ष संजय सारस्वत ने अपने पद पर बने रहने में असमर्थता जताई खेलपथ संवाद नयी दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) से अप्रैल में गठित ताइक्वांडो की चयन समिति के पुनर्गठन की अपील की है क्योंकि सह अध्यक्ष संजय सारस्वत ने अपने पद पर बने रहने में असमर्थता जताई है। भारतीय ताइक्वांडो महासंघ (टीएफआई) मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) नहीं है इसलिए अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के चयन के लिए आईओए ने पिछले महीने समिति का गठन किया था। चयन समिति में साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक सारस्वत को सह अध्यक्ष बनाया गया था जबकि साई के दो कोच इसके सदस्य और एक रिजर्व सदस्य था। आईओए को भेजे पत्र में साई ने कहा है कि संजय सारस्वत ने साई के कार्यकारी निदेशक के रूप प्रतिबद्धताओं को देखते हुए सह अध्यक्ष के रूप में बने रहने में असमर्थता जताई है। पत्र में कहा गया है कि यह विवेकपूर्ण होगा कि चयन समिति का पुनर्गठन किया जाए और चयन समिति में साई के कोचों की संख्या को घटाया जाए। राज्य इकाइयों में आपसी मतभेद के बाद इस साल के शुरुआत में ही टीएफआई की मान्यता रद्द कर दी गई थी।