News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आवेदन अब 15 जून तक किए जा सकेंगे
खेलपथ संवाद
भोपाल। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2020 के एकलव्य पुरस्कार, विक्रम पुरस्कार, विश्वामित्र पुरस्कार, लाइफ टाइम एचीवमेंट एवं स्वर्गीय श्री प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार हेतु आवदेन करने की अंतिम तिथि अब 15 जून, 2021 तक बढ़ा दी गई है। जो खिलाड़ी अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं वे अपना आवेदन 15 जून तक कर सकते हैं।
संचालक खेल और युवा कल्याण पवन जैन ने बताया कि वर्ष 2020 के एकलव्य पुरस्कार, विक्रम पुरस्कार, विश्वामित्र पुरस्कार, लाइफ टाइम एचीवमेंट एवं स्वर्गीय श्री प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार के लिए पूर्व में 30 जून, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे, लेकिन कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आवदेन की तिथि में बढ़ोत्तरी की गई है। जिन खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं खेल हस्तियों ने पूर्व में किन्हीं कारणों के चलते आवेदन नहीं किए हैं वे अपने जिले के जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय अथवा संचालनालय खेल और युवा कल्याण, टी.टी. नगर स्टेडियम भोपाल में ऑफलाइन आवेदन 15 जून, 2021 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसे आवेदक जिन्होंने वर्ष 2020 के अवार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन पूर्व में जमा करा दिए हैं उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। आवेदन-पत्र विभागीय वेबसाइट www.dsywmp.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
खेल संचालक श्री जैन द्वारा प्रदेश के समस्त संभागीय एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारियों को वर्ष 2020 के शिखर खेल अलंकरण पुरस्कारों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने तथा इसका अपने-अपने जिलों में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं।