News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया की अध्यक्षी भी जाएगी खेलपथ संवाद नई दिल्ली। दो बार के ओलम्पिक मेडलिस्ट सुशील कुमार की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। भारतीय रेलवे जहां सुशील को निलम्बित करेगा वहीं छत्रसाल स्टेडियम की बागडोर हाथ से जाने के साथ स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया की अध्यक्षी भी छिन जाएगी। हम कह सकते हैं कि मिट्टी का हीरा अब मिट्टी में ही मिल जाएगा। छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए पहलवान सुशील कुमार को रेलवे द्वारा निलम्बित किया जाएगा। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा, ‘इस मामले में रेलवे बोर्ड को दिल्ली सरकार से रिपोर्ट रविवार को प्राप्त हुई। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है और उन्हें निलम्बित किया जाएगा।’ अधिकारियों ने बताया कि पहलवान को निलम्बित करने संबंधी आधिकारिक आदेश कुछ दिनों में जारी हो जाएगा। सुशील कुमार उत्तर रेलवे में वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक हैं। वह 2015 से प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली सरकार में हैं जिसने उन्हें ओएसडी के तौर पर तैनात किया था। सुशील से दिल्ली पुलिस ने सोमवार को लगभग चार घंटे पूछताछ की। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम सुशील से घटनाक्रम जानने का प्रयास कर रहे हैं। उससे साथियों और दोस्तों के बारे में भी पूछताछ की गई, जिन्होंने उसे छिपने में मदद की। क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए उसे घटनास्थल पर ले जाया जाएगा।