News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बीसीसीआई देगा 2000 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर कोविड के खिलाफ लड़ाई में चिकित्सा संगठनों को मदद नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को कहा कि वह देश के विभिन्न चिकित्सा संगठनों के बीच 10 लीटर के 2000 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर (सांद्रक) वितरित करेगा और इस तरह कोविड-19 महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में देश के चिकित्सा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में मदद करेगा। क्रिकेट को गाली देने वाले खेलनहारों, खेल संगठन पदाधिकारियों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से कुछ तो सीखो। ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि वह कोविड-19 महामारी से निपटने में भारत के प्रयासों को मजबूत करने के लिए 10 लीटर के दो हजार ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स का योगदान देगा।’ बयान में कहा गया, ‘अगले कुछ महीनों में बोर्ड इस उम्मीद के साथ पूरे भारत में कन्संट्रेटर का वितरण करेगा कि जरूरतमंद मरीजों को अहम मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जा सकें और इस पहल से महामारी का असर कम होगा।’ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘बीसीसीआई चिकित्सा और स्वास्थ्य समुदाय की शानदार भूमिका की सराहना करता है और वायरस के खिलाफ हमारी लम्बी लड़ाई में उनका योगदान जारी है। वे सचमुच आगे बढ़कर लड़ने वाले योद्धा हैं और हमें बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया है।’ दस लीटर के एक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर की कीमत 60 हजार से एक लाख रुपये के बीच है और 2,000 कन्संट्रेक्टर खरीदने के लिए बीसीसीआई को लगभग 12 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।