News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
चीन की वांग को किया परास्त नई दिल्ली। अमेरिका की 17 वर्षीय टेनिस सनसनी कोको गॉफ ने एमिलिया रोमागना ओपन का खिताब जीत लिया। तीसरी वरीयता प्राप्त कोको ने फाइनल में चीन की वांग क्यिांग को आसानी से 6-1, 6-3 से पराजित कर करियर का दूसरा खिताब जीता। दोनों में यह पहली भिड़ंत थी जिसमें कोको ने बाजी मारी। कोको सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की कैटरीना सिनिकोवा और वांग अमेरिका की स्लोएने स्टीफंस को शिकस्त देकर पहली बार क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचीं थी। कोको ने इससे पहले 2019 में लिंज ओपन की ट्रॉफी जीती थी। कोको ने इस जीत के साथ फाइनल न हारने का अपना सौ फीसदी रिकॉर्ड भी कायम रखा है। इस जीत से अब कोको 30 मई से पेरिस में शुरू होने वाले साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन में बढ़े हुए मनोबल के साथ उतरेंगी। वहीं वांग का यह पिछले तीन वर्षों में यह पहला खिताबी मुकाबला था। कोको ने इसके बाद कैटी मैकनेली के साथ मिलकर युगल खिताब भी जीत लिया। कोको-कैटी ने आंद्रेजा क्लेपैक और दरिजा जुराक को 6-3,6-2 से हराया। इसके साथ ही कोको पिछले 17 वर्षों में एक टूर्नामेंट में दो खिताब जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई। उनसे पहले मारिया शारापोवा ने 2004 में बर्मिंघम में ऐसा किया गया था।