News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय कोच मोहम्मद अली कमर बोले जयपुर। एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन दिल्ली में होना था। कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण इसे दुबई शिफ्ट किया गया। भारतीय टीम 22 मई को यूएई पहुंच जाएगी। 24 से होने वाली चैम्पियनशिप के लिए मेरीकॉम सहित 10 सदस्यीय महिला और 10 सदस्यीय पुरुष टीम जा रही है। महिला टीम के चीफ कोच हैं पूर्व मुक्केबाज मोहम्मद अली कमर। उन्होंने एशियन चैम्पियनशिप और ओलम्पिक की तैयारियों के बारे में कहा- ओलम्पिक की तैयारियों के लिए इस चैम्पियनशिप को कैसे देख रहे हैं? खिलाड़ी हर टूर्नामेंट में लगातार अच्छा कर रही हैं। हम एशियन चैम्पियनशिप को ओलम्पिक को ही टारगेट करके देख रहे हैं। यह ओलम्पिक से पहले आखिरी बड़ा इवेंट होगा। अच्छी प्रैक्टिस मिल सकेगी। भविष्य की मेरीकॉम किसे मानते हैं? मेरीकॉम बनने के लिए उनके जैसा डेडिकेशन चाहिए। उसमें प्रैक्टिस करने और कुछ पाने की भूख हमेशा रहती है। प्रैक्टिस में अब भी पूरा जोर लगाती हैं। युवा बॉक्सर साक्षी, जैसमीन, लवलीना, सिमरनजीत काफी इम्प्रूव कर रही हैं। 10 लड़कियों की बॉक्सिंग टीम में कितने मेडल की उम्मीद है? 5-6 मेडल हर बार आते ही हैं। इस बार भी कम से कम इतने मेडल तो आएंगे ही। चार ओलम्पिक क्वालीफायर बॉक्सर भी हमारी टीम में हैं। ओलम्पिक क्वालीफाइंग रद्द होने से भारत को कितना नुकसान हुआ है? लड़कों के वर्ग में ज्यादा नुकसान हुआ है। हमारे तीन बॉक्सर कम क्वालीफाई कर पाए। लड़कियों में हम अपनी बेस्ट कैटेगरी (57 किलो) में क्वालीफाई नहीं कर पाए। ये ऐसी वेट कैटेगरी है जिसमें हम ज्यादातर टूर्नामेंट में मेडल जीतते हैं। ओलम्पिक में मेरीकॉम, लवलीना, सिमरनजीत और पूजा रानी हिस्सा लेंगी। ओलम्पिक को लेकर बॉक्सर्स की मनःस्थिति कैसी है? कभी-कभी वे पूछती हैं कि ओलम्पिक होगा या नहीं। हम यही कहते हैं कि ओलम्पिक होगा। आप अपनी तरफ से पूरी तरह से तैयार रहो। जो-जो विपक्षी क्वालीफाई कर चुके हैं, उनके वीडियो दिखाकर ट्रेनिंग करवा रहे हैं।