News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
इससे 13 हजार खिलाड़ी और कोच होंगे लाभान्वित खेलो इंडिया में शामिल जूनियर खिलाड़ी भी होंगे शामिल खेलपथ संवाद नई दिल्ली। सरकार ने कोरोना महामारी की वजह से खिलाड़ियों के लिए मेडिकल इंश्योरेंस का दायरा बढ़ाया है। इसमें खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ की संख्या में बढ़ोत्तरी की है। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने कहा कि इस फैसले से 13 हजार से ज्यादा खिलाड़ी, कोच और सपोर्ट स्टाफ को फायदा मिलेगा। खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी और स्टाफ को इस कठिन समय में हेल्थ कवर मिले। नेशनल कैंप में शामिल खिलाड़ी, कैंप के संभावित खिलाड़ी, खेलो इंडिया के खिलाड़ी, साई एक्सीलेंस सेंटर के कैंप में शामिल जूनियर खिलाड़ियों को 5-5 लाख रुपए का बीमा कवर मिलेगा।’ पहले खिलाड़ी और कोच का बीमा सिर्फ नेशनल कैंप और नेशनल व इंटरनेशनल टूर्नामेंट के दौरान किया जाता था। अब पूरे साल यानी ऑन और ऑफ फील्ड दोनों समय के लिए हुआ है। 25 लाख रुपए के हेल्थ इंश्योरेंस में एक्सीडेंट और डेथ कवरेज भी शामिल है। साई ने इंश्योरेंस स्कीम के लिए नेशनल फेडरेशन से खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के नाम तय करने को कहा है। इस बीच, खेल मंत्रालय ने इस साल के नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स के लिए आवेदन मंगाना शुरू कर दिया है। योग्य खिलाड़ी, कोच, यूनिवर्सिटी आदि 21 जून तक आवेदन कर सकते हैं। कोविड के कारण लगातार दूसरे साल ऑनलाइन आवेदन मंगाए जा रहे हैं।