Visit Website
Logout
Welcome
Logout
Dashboard
Social Links
Advertisment
Add / Edit Category
Add News
All News
Newspaper
Book
Videos
Bottom Marquee
About
Sampadika
Contact
Change Password
Dashboard
News Edit
Edit News Here
News Title :
News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
News Image:
Category:
अपनी बात
शख्सियत
साक्षात्कार
आयोजन
मैदानों से
ग्वालियर
राज्यों से
क्रिकेट
स्लाइडर
प्रतिभा
अंतरराष्ट्रीय
शिक्षा
Description:
फुटबॉल विश्व कप क्वालीफायर्स
नई दिल्ली।
कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री की अगुवाई में 28 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम बुधवार की शाम दोहा के लिए रवाना हो गई। यहां वह आगामी 2022 फीफा विश्व कप के क्वालीफायर मैच और वर्ष 2023 में होने वाले एशियाई कप क्वालीफायर के बचे हुए मुकाबले खेलेगी।
छेत्री इस बीमारी की चपेट में आने के कारण मार्च में यूएई और ओमान के खिलाफ खेले गए मैत्री मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन, वह तीन जून को मेजबान कतर के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारतीय टीम इससे पहले दोहा में बायो-बबल में अभ्यास शिविर में भाग लेगी।
कतर की यात्रा के लिए जरूरी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी खिलाड़ियों और कर्मचारियों को पिछले 48 घंटों में की गई कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट के साथ वहां पहुंचना है। उल्लेखनीय है कि भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी 15 मई से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पृथकवास पर थे।
कोच ने कहा, यह आदर्श स्थिति नहीं
भारतीय टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहा कि जून में खेले जाने वाले क्वालीफायर मुकाबले से पहले यह ‘आदर्श स्थिति’ नहीं है लेकिन ब्ल्यू टाइगर्स (भारतीय फुटबॉल टीम) मुकाबले से पहले अपने शिविर में कड़ा अभ्यास करेंगे। बता दें कि भारतीय टीम ग्रुप 'ई' में तीन अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
उन्होंने कहा, ‘यह एक आदर्श स्थिति नहीं है लेकिन हम जून में क्वालीफायर मुकाबलों के लिए आगे बढ़ रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण, मई की शुरुआत में कोलकाता में होने वाले हमारे राष्ट्रीय शिविर को रद्द करना पड़ा। हमें दुबई में मैत्री मैच खेलना था लेकिन महामारी के कारण यह भी हो पाना संभव नहीं है।’
कुछ इस तरह है 28 सदस्यीय टीम
एफसी गोवा के मिडफील्डर ग्लेन मार्टिंस टीम में इकलौते नए खिलाड़ी हैं। उदंता सिंह, ब्रैंडन फर्नांडिज, प्रणॉय हलदर और अब्दुल सहल ने भी राष्ट्रीय टीम में वापसी की है। मार्च में भारतीय टीम के मैत्री मैचों के लिए 27 सदस्यीय टीम में शामिल रहे मिडफील्डर जैक्सन सिंह, रेनियर फर्नांडिज और हलीचरण नारजारे के साथ हितेश शर्मा को टीम से बाहर कर दिया गया। रक्षापंक्ति में राहुल भेके, नरेंदर गहलोत और शुभाशीष बोस की वापसी हुई है। वहीं, आशुतोष मेहता, मंदर राव देसाई और मसहूर शरीफ जगह बनाने में सफल नहीं रहे।
डिफेंडर्स: प्रीतम कोटल, राहुल भेके, नरेंदर गहलोत, चिंग्लेनसाना सिंह, संदेश झिंगन, आदिल खान, आकाश मिश्रा , शुभाशीष बोस।
गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, धीरज सिंह।
मिडफील्डर: उदंता सिंह, ब्रैंडन फर्नांडिज, लिस्टन कोलाको, रॉलिन बोर्गेस, ग्लेन मार्टिंस, अनिरुद्ध थापा, प्रणॉय हलदर, सुरेश सिंह, लालेंगमाविया राल्ते, अब्दुल सहल, यासिर मोहम्मद, ललियनजुआला चांगटे, बिपिन सिंह, आशिक कुरुनियान।
फॉरवर्ड: ईशान पंडित, सुनील छेत्री, मानवीर सिंह।
ऐसा है भारतीय टीम का कार्यक्रम
तारीख मुकाबला समय
03 जून भारत बनाम कतर रात 10.30 बजे
07 जून भारत बनाम बांग्लादेश शाम 07.30 बजे
15 जून भारत बनाम अफगानिस्तान शाम 07.30 बजे