News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
किरेन रिजिजू ने गुस्से में छोड़ी बैठक बत्रा ने रिजिजू से माफी मांगी खेलपथ प्रतिनिधि नई दिल्ली। टोक्यो ओलम्पिक को लेकर हमारे देश में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। इसका अंदाजा सोमवार को हुई बैठक में केन्द्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू और भारतीय ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष नरिन्दर ध्रुव बत्रा के बीच हुई अनबन से सहज लगाया जा सकता है। हालांकि इन दोनों का रंजोगम गलतफहमी माना जा रहा है लेकिन भरोसेमंद सूत्र बता रहे हैं कि खिसियानी बिल्ली खम्बा नोच रही है। टोक्यो ओलम्पिक में अब बस दो महीने रह गए हैं। इससे पहले अपने एथलीटों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए खेल मंत्री किरेन रिजिजू, भारतीय ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष नरिन्दर बत्रा और कुछ और अधिकारियों ने सोमवार को एक मीटिंग की। बैठक में खेल मंत्री और बत्रा के बीच विवाद हो गया। गुस्से में रिजिजू बीच में ही बैठक छोड़कर चले गए। विवाद की वजह दोनों के बीच हुई गलतफहमी थी। दरअसल, कोरोना की वजह से कई देशों ने भारत पर ट्रैवल बैन लगा रखा है। इस वजह से साइना नेहवाल समेत कई भारतीय एथलीट क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। पिछले महीने भारत ने वर्ल्ड रिले मिस किया। वहीं, भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच प्रो-लीग हॉकी मैच और मलेशियन ओपन, सिंगापुर ओपन और इंडियन ओपन समेत तीन बैडमिंटन क्वालीफाइंग टूर्नामेंटों को कोरोना की वजह से स्थगित कर दिया गया। इसी को लेकर इस बैठक में चर्चा हुई। खेल मंत्री ने कहा कि नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन को भी इंटरनेशनल ओलम्पिक कमेटी पर दबाव डालना चाहिए। बैन की वजह से ही एथलीटों को नुकसान पहुंचा है और इसमें खिलाड़ियों की कोई गलती नहीं है। रिजिजू ने कहा कि फेडरेशन और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को अच्छी तरह से समन्वित करना होगा ताकि आईओए को जरूरी जानकारी सही समय पर दी जा सके। सूत्र बताते हैं कि बत्रा को रिजिजू का यह बयान पसंद नहीं आया और उन्होंने इसका विरोध किया। बत्रा ने कहा- मुझे बुरा लगता है सर। मैं सारे फेडरेशनों से सीधे सम्पर्क में हूं। इसके बाद खेल मंत्री ने अपनी पोजीशन बताई और कहा कि बत्रा ने उनके बयान का गलत मतलब निकाला। खेल मंत्री ने कहा कि उनका बयान बस भारतीय एथलीटों की भलाई के लिए था। इसके बाद बत्रा ने रिजिजू से माफी मांगी। पर खेल मंत्री गुस्से में बैठक छोड़कर चले गए। रिजिजू और बत्रा के अलावा इस मीटिंग में स्पोर्ट्स सेक्रेटरी रवि मित्तल, साई के डायरेक्टर संदीप प्रधान, एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला, ज्वाइंट सेक्रेटरी स्पोर्ट्स एलएस सिंह और गगन नारंग मौजूद थे।