News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
वेदा कृष्णमूर्ति की माता और बहन का निधन, प्रिया पूनिया की मां भी नहीं रहीं मशहूर बैडमिंडन अम्पायर वेमुरी सुधाकर भी नहीं रहे नई दिल्ली। महिला क्रिकेटर प्रिया पूनिया की मां का मगंलवार को कोरोना की वजह से निधन हो गया। इंडियन क्रिकेट फैन्स के लिए ये बड़ा झटका है, क्योंकि प्रिया को अगले महीने टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। प्रिया से पहले महिला टीम की सीनियर मेंबर वेदा कृष्णमूर्ति ने भी कोरोना की वजह से अपनी मां और बहन को खो दिया था। वहीं, बैडमिंटन में भी भारत को झटका लगा। मशहूर अंपायर और BWF अधिकारी वेमुरी सुधाकर भी कोरोना की वजह से गुजर गए। पीवी सिंधु ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है। प्रिया ने सोशल मीडिया पर मां के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- आज मुझे पता चला कि आप मुझे क्यों मजबूत होने के लिए कहती थीं मां। आपको पता था कि एक दिन मुझे आपको खोने के दर्द को सहने के लिए ताकत चाहिए होगा। मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं मां। आप चाहे कितनी भी दूर चली जाओ, आप हमेशा मेरे पास रहोगी। मेरी गाइडिंग स्टार। मैं आपसे हमेशा प्यार करूंगी। प्रिया ने लिखा - कुछ सच्चाई को स्वीकार करना काफी मुश्किल होता है। आपकी यादों को नहीं भुला सकूंगी। इसके साथ ही प्रिया ने लोगों से सुरक्षित रहने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि आप सभी फैन्स से विनती है कि सावधानी बरतें और मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। कोरोना वायरस बहुत ही खतरनाक है। सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं और सुरक्षित रहें। इससे पहले महिला क्रिकेटर वेदा के परिवार पर कोरोना की दोहरी मार पड़ी है। उनकी 45 साल की बहन वत्सला का इसी महीने कोरोना से निधन हो गया। इससे दो हफ्ते पहले ही कोरोना की वजह से वेदा की मां चेलुवम्बा देवी का भी निधन हुआ था। मां के निधन की जानकारी उन्होंने 24 अप्रैल को सोशल मीडिया के जरिए दी थी। वहीं वेदा को इंग्लैंड टूर के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। जबकि, प्रिया टीम में हैं। वुमन्स टीम 16 जून से 15 जुलाई तक इंग्लैंड में 1 टेस्ट, 3 वनडे और इतने ही टी-20 खेलेगी।