News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कोरोना संक्रमित थे, खेल मंत्रालय ने की मदद खेलपथ प्रतिनिधि नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग कोच जोसेफ जेम्स को 2.5 लाख रुपये के अनुदान की स्वीकृति दी है। वह हाल में कोरोना से ठीक हुए हैं। खेल मंत्रालय ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा, 2008 एशियाई पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता जेम्स को खिलाड़ियों के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष से राशि स्वीकृत की गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले कोविड-19 संक्रमण का शिकार होने के बाद 24 अप्रैल को जेम्स को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। आक्सीजन का स्तर गिरने के बाद जेम्स को हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें लगभग एक हफ्ते आईसीयू में रखा गया। एशियाई खेल 2006 के चैम्पियन की हालत अब स्थिर है और वह घर लौट चुके हैं। जेम्स की बेटी एलिका जो ने मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय ओलम्पिक संघ को समय पर वित्तीय मदद के लिए धन्यवाद दिया है।