News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने रविवार को कहा कि अपने 24 साल के करियर के एक बड़े हिस्से को उन्होंने तनाव में रहते हुए गुजारा और वह बाद में इस बात को समझने में सफल रहे कि मैच से पहले तनाव उनकी तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। कोविड-19 के दौरान बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) में अधिक समय बिताने से खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहे असर के बारे में मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि इससे निपटने के लिए इसकी स्वीकार्यता जरूरी है। तेंदुलकर ने एक परिचर्चा में कहा,‘खेल के लिए शारीरिक तैयारी करने के साथ आपको मानसिक रूप से भी तैयार करना होगा। मेरे दिमाग में मैदान में जाने से बहुत पहले मैच शुरू हो जाता था। तनाव का स्तर बहुत अधिक रहता था।’