News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। इंडिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन प्रतियोगिता को कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया है। प्रतियोगिता यहां 11 से 16 मई तक होनी थी। भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा कि, ‘भारत में कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए हमारे पास इस टूर्नामेंट को स्थगित करने के अलावा कोई और चारा नहीं है।' उन्होंने कहा कि, इस दौरान कई दौर की बातचीत हुई, जिसमें आखिर में खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस फैसले पर मुहर लगी। यह टूर्नामेंट ओलंपिक क्वालिफायर इवेंट है, जिसमें 114 पुरुष और 114 महिला सहित कुल 33 देशों के 228 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले थे।