News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मुम्बई। रविवार को आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ओएन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को 38 रन से शिकस्त दी। इस मुकाबले में जैसे ही युजवेन्द्र चहल ने पहला विकेट लिया उनकी पत्नी धनश्री की आंखें नम हो गईं। इन्हें हम खुशी के आंसू कह सकते हैं। बेंगलुरु टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सीजन का पहला विकेट इसी मैच में लिया। इस दौरान उनकी पत्नी धनश्री को स्टैंड में भावुक होते देखा गया। उनकी आंखें नम हो गईं। सीजन का तीसरा मैच खेल रहे चहल ने दो विकेट लिए। मैच देखते हुए धनश्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया। सीजन के पहले ही डबल हेडर में एक अजीब संयोग भी देखने को मिला। दोनों ही मैच में 16-16 छक्के लगे। दोनों ही मैच में विनर टीम ने विपक्षी टीम के मुकाबले कम सिक्स लगाए। पहले मैच में बेंगलुरु ने 7 और कोलकाता टीम ने 9 छक्के जड़े। जबकि दूसरे मुकाबले में पहले पंजाब टीम ने 10 छक्के लगाए, जबकि विजेता दिल्ली ने सिर्फ 6 छक्के जड़े।