News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मैक्सवेल, डिविलियर्स की ताबड़तोड़ पारी चेन्नई। ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स की आक्रामक परियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल टी20 मैच में रविवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 38 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ आरसीबी की टीम 3 मैचों में 6 अंक के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गयी है। केकेआर की 3 मैचों में यह दूसरी हार है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद केकेआर को 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बनाने दिये। टॉस जीत कर बल्लेबाजी के लिए उतरी आरसीबी के लिए चेपॉक की मुश्किल मानी जाने वाली पिच पर मैक्सवेल ने 49 गेंद की पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगा कर 78 रन बनाये। डिविलियर्स ने महज 34 गेंद में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन बनाये। कप्तान विराट कोहली (05) और रजत पाटीदार (01) के विकेट जल्दी गंवाने के बाद मैक्सवेल ने देवदत्त पडीक्कल (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 86 और एबी डिविलियर्स के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन की शानदार साझेदारी की। केकेआर ने बड़े लक्ष्य का पीछा आक्रामक तरीके से शुरू किया। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल दूसरे ओवर में जैमीसन के खिलाफ चौका और लगातार 2 छक्के जड़ने के बाद पांचवीं गेंद पर कैच आउट हो गये। उन्होंने 9 गेंद में 21 रन बनाये। राहुल त्रिपाठी और नितीश राणा ने इसके बाद रन गति को कम नहीं होने दिया। छठे ओवर में वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर राणा ने छक्का जड़ा और फिर त्रिपाठी ने चौका। त्रिपाठी हालांकि इसी ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गये, जिससे पावरप्ले में टीम का स्कोर 2 विकेट पर 57 रन हो गया। राणा सातवें ओवर ने युजवेन्द्र चहल के खिलाफ दो चौके लगाने के बाद पडीक्कल को कैच थमा बैठे।