News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
वोल्वो कार ओपन टेनिस चार्ल्सटन। वेरोनिका कुदेरमेतोवा ने वोल्वो कार ओपन टेनिस के फाइनल में डानका कोविनिच को हराकर एकल वर्ग में डब्ल्यूटीए का पहला खिताब अपने नाम किया। रूस की 23 साल की खिलाड़ी ने 2016 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची कोविनिच 6-4, 6-2 से हराया। वह मौजूदा डब्ल्यूटीए सत्र में पहली बार चैम्पियन बनने वाली पांचवीं खिलाड़ी हैं। वेरोनिका ने दो ब्रेक प्वाइंट का सामना किया और एक बार उनकी सर्विस टूटी। कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल इस टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया था जबकि इस बार इसे दर्शकों के बिना खेला गया। कुदेरमेतोवा को खिताबी जीत ऐसे टूर्नामेंट में मिली है जिसमें शीर्ष दस वरीय खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल से पहले बाहर हो गई थीं। जबकि दुनिया की नंबर एक एशलेग बार्टी अंतिम आठ दौर में हार गई थीं। यह रूसी खिलाड़ी का दूसरा फाइनल रहा, इससे पहले जनवरी में अबूधाबी में सेबेलेंका से हारी थीं। रूस की वेरोनिका ने अपने पहले डब्ल्यूटीए खिताब के लिए सभी प्रतिद्वंद्वियों को सीधे सेटों में हराया। ऐसा कर उन्होंने अमेरिकी दिग्गज सेरेना विलियम्स की बराबरी की जिन्होंने 2012 में बिना सेट गंवाए खिताब जीता था। ‘मैं जब यहां पहुंची तो मैंने खुद से कहा था कि मुझे रणनीति और कड़ी मेहनत पर जोर देना होगा। मैच दर मैच खेल सुधरता रहा। खिताब जीतकर बेहद रोमांचित हूं। मेरे लिए इसके बड़ेे मायने हैं।’ -वेरोनिका कुदेरमेतोवा