News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कप्तान संजू सैमसन का शतक बेकार नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली चार रनों से हार के बाद कहा कि उनके पास कुछ कहने के लिए नहीं है, मैच काफी करीबी था, लेकिन दुर्भाग्य से वह टीम को जीत नहीं दिला सके। सैमसन ने 119 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। आईपीएल में कप्तानी के डेब्यू मैच में सेंचुरी ठोकने वाले सैमसन पहले बल्लेबाज बन गए हैं। आखिरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए पांच रनों की जरूरत थी और सैमसन स्ट्राइक पर थे, छक्का लगाने के चक्कर में वह कैच आउट हो गए और पंजाब किंग्स ने मैच चार रन से अपने नाम कर लिया। मैच के बाद उन्होंने कहा, 'मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं, बहुत करीबी मैच था, हम काफी करीब पहुंचे, लेकिन दुर्भाग्य से जीत नहीं सके। मुझे नहीं लगता कि मैं इससे ज्यादा कुछ कर सकता था, शॉट अच्छे से टाइम किया था, लेकिन डीप में खड़े फील्डर को पार नहीं कर सका। यह सब खेल का हिस्सा है। मुझे लग रहा था कि विकेट बेहतर हो गया था और हम लक्ष्य हासिल कर लेंगे। हार के बावजूद मुझे लगता है कि हम काफी अच्छा खेले।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मेरी पारी का सेकेंड पार्ट बेस्ट था, मैंने समय लिया, अच्छी गेंद का सम्मान किया, जबकि फर्स्ट पार्ट में मैं शॉट अच्छे से टाइम नहीं कर पा रहा था। मैंने सिंगल्स लिए और अपनी लय हासिल की और फिर मैंने अपने शॉट्स खेलना शुरू किया। जब मैं अपनी स्किल्स पर फोकस करता हूं और गेंद को देखकर मारता हूं, तो कभी-कभी आउट भी हो जाता हूं, लेकिन यह मेरे खेलने का तरीका है।' राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 221 रन बनाए, जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 217 रन बनाए।