News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मुंबई। दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन युवा ऋषभ पंत की नेतृत्व क्षमता से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में धैर्य के साथ टीम की अगुआई की और समय के साथ वह बेहतर ही होंगे। नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के हाल में इंगलैंड के खिलाफ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शृंखला के दौरान चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 23 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कप्तानी की यादगार शुरुआत की जब उनकी कप्तानी में टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग में 3 बार के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को शनिवार को 7 विकेट से हराया। धवन ने मैच के बाद कहा, पंत ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। सबसे पहले तो खुशी है कि हमने टॉस जीता।