News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ओलम्पिक खेलों का आयोजन बना नाक का सवाल नई दिल्ली। ओलम्पिक खेलों के शुरू होने में तीन महीने से कुछ अधिक समय बचा है और ऐसे में जापान तेजी से फैलने वाले कोरोना वायरस के नये प्रकार के प्रसार को रोकने के लिए और अधिक कदम उठाने को तैयार है। एक सरकारी समिति के विशेषज्ञों ने आपातकालीन उपायों को प्रारम्भिक स्वीकृति दी जिसमें टोक्यो, पश्चिमी जापान में क्योटो और दक्षिणी द्वीप ओकिनावा के लिए कुछ कड़े आदेश शामिल हैं। प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा सोमवार से लागू होने वाले इस उपायों की घोषणा कर सकते हैं जो मई की शुरुआत तक लागू रहेगा। टोक्यो में ज्यादातर लोगों को अभी तक टीका नहीं लगा है। ओलम्पिक खेलों का आगाज 23 जुलाई से होगा।