News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हरेंद्र को 2012 में मिला था द्रोणाचार्य अवॉर्ड कोलारोडो स्प्रिंग्स। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व प्रशिक्षक हरेंद्र सिंह को अमेरिकी पुरुष टीम का नया कोच बनाया गया है। हरेंद्र को 2012 में द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिल चुका है। वह 2017 से 2018 तक भारत की सीनियर टीम के कोच रहे हैं। इसके अलावा वह भारत की महिला टीम को भी प्रशिक्षण दे चुके हैं। टीम यूएसए की ओर से जारी बयान में 55 वर्षीय हरेंद्र की ओर से कहा गया है कि कोचिंग का मौका प्रदान करने के लिए अमेरिकी टीम का धन्यवाद। हरेंद्र टीम के साथ अपने कार्यकाल के दौरान परिवार के साथ अमेरिका में ही रहेंगे। बता दें कि भारतीय टीम ने हरेंद्र के मार्गदर्शन में 2018 में ओमान के मस्कट में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में स्वर्ण पदक जीता था। पुरुष टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी में रजत और उसी साल एशियाई खेलों में कांस्य पदक हासिल किया था।