News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारतीय स्टीपलचेज एथलीट अविनाश साबले 10 अप्रैल से 20 जुलाई तक युगांडा में ट्रेनिंग करेंगे। खेल मंत्रालय ने इसके लिए अनुमति दे दी है। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को खेल मंत्रालय द्वारा मंजूरी मिलने के बाद 26 वर्षीय साबले विदेशी कोच एडी रूइटर के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करेंगे। एडी युगांडा के जोशुआ चेपटेगई जैसे एथलीटों को कोचिंग दे चुके हैं। चेपटेगई के नाम 5000 मीटर और 10,000 मीटर का विश्व रिकॉर्ड है। साबले अपने कोच अमरीश कुमार के साथ जाएंगे। साबले ने अक्तूबर 2019 में दोहा में हुई एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप फाइनल में 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में टोक्यो का टिकट कटाया था।