News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
15 सदस्यीय टीम के दो सदस्य निकले कोरोना संक्रमित रात भर नहीं मिला खिलाड़ियों को खाना नई दिल्ली। भारतीय जूडो टीम को ओलंपिक क्वालिफाईंग एशियाई चैम्पियनशिप में खेलने से रोक दिया गया है। बिश्केक (किर्गिस्तान) में टीम के दो सदस्य कोरोना संक्रमित निकलने के कारण पूरी टीम को न सिर्फ एकांतवास में डाल दिया गया बल्कि उन्हें खेलने की इजाजत भी नहीं दी गई। 15 सदस्यीय भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए 4 अप्रैल को बिश्केक पहुंची थी। दिल्ली से जाते समय सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी, लेकिन मंगलवार की शाम जब भारतीय टीम टूर्नामेंट खेलने के लिए स्टेडियम पहुंची तो उन्हें बस से नहीं उतरने दिया गया और सीधे एकांतवास में डाल दिया गया। क़ोरोना के चलते भारतीय टीम को खेलने से रोकने का यह पहला मामला है। टीम के दो सदस्यों अजय यादव और रितु संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि दोनों बिश्केक पहुंचने पर निगेटिव थे। भारतीय टीम ने जब उन्हें नहीं खिलाए जाने का विरोध किया तो आयोजकों ने कहा कि अभी उनके दो सदस्य संक्रमित निकले हैं। हो सकता है इनकी संख्या बढ़ जाए। इसी लिए उन्हें टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। भारतीय टीम से पहले आयोजकों ने कोरोना संक्रमण के चलते ही मंगोलिया की टीम को भी खेलने से रोक दिया। टीम से जुड़े सूत्र यहां तक बताते हैं कि पूरी टीम को एकांतवास में डाले जाने के बाद न ही रात में और न ही दोपहर तक उन्हें खाना दिया गया। टीम के सदस्यों ने खाने के लिए लगातार आयोजकों पर दबाव बना रखा था। टूर्नामेंट में नहीं खेलने से भारतीय जुडोकाओं के ओलंपिक क्वालिफाई करने पर असर पड़ेगा। दरअसल बिश्केक गई जूडो टीम के ज्यादातर सदस्य भोपाल सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे थे। इनमें अजय यादव और रितु भी शामिल हैं। इस सेंटर में बॉक्सिंग, एथलेटिक्स और जूडो के 18 सदस्यों के कोरोना संक्रमित निकलने के मामले आए हैं। जब टीम के सदस्यों का आरटीपीसीआर किया गया तब उनमें लक्षण नहीं थे, लेकिन बिश्केक पहुंचने पर ये लक्षण पाए।